एयरपोर्ट पर अखिलेश को रोकने पर विधानसभा में हंगामा, ये बोलीं मायावती…

0 18

लखनऊ–समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्मयंत्री अखिलेश यादव को मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट पर उस समय रोक दिया गया जब वह प्रयागराज जा रहे थे। 

Related News
1 of 1,456

इसकी जानकारी जैसे ही सपा के सदस्यों को हुई वैसे ही विधानसभा और विधान परिषद में जोरदार हंगामा हुआ। अखिलेश यादव प्रयागराज में आयोजित छात्रसंघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनका कुंभ जाने का भी कार्यक्रम था।अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके बाद उन्होंने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतना डर गई है कि मुझे हवाई अड्डे पर रोका जा रहा है। इस बीच इसकी जानकारी मिलने पर सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे को देखते हुए कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

 इलाहाबाद विवि कार्यक्रम में जाने से पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए अखिलेश यादव

दूसरी तरफ मायावती भी इस मामले पर मैदान में आ गयीं और जमकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए बीजेपी को लोकतंत्र का हत्यारा तक बोल दिया।  उन्होंने कहा की केंद्र व राज्य सरकार सपा – बसपा गठबंधन से भयभीत हो गयी है। ऐसी अलोकतांत्रिक कार्यवाईयों का विरोध किया जाएगा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...