‘यूपी में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी लेकिन छोटे दलों का भी स्वागत है’: सलमान खुर्शीद

0 13

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में कांग्रेस के पूर्व सांसद व कानून मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही कहा कि यूपी में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी लेकिन अगर छोटे दल शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

Related News
1 of 614

पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राजनैतिक दलों के गठबंधन हो जाने से बीजेपी सरकार को चुनाव में हार की चिंता सता रही है। यूपी में चुनाव को लेकर बीएसपी व सपा में टिकट बटवारे  को लेकर आपसी समझौता हो गया है। राष्टीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अब हम सभी सीटों पर चुनाव लडेंगे, लेकिन अगर छोटी-छोटी पार्टियां साथ आती हैं तो उनको शामिल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरूस्त रहने के सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में तो यहां ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं है। कलकत्ता में 12 बजे रात में 40 लोग भेजकर किसी पुलिस चीफ को उठवा लेने से पुलिस में क्या बचेगा। आखिर पुलिस का कौन सम्मान करेगा। यही उत्तर प्रदेश में हो रहा है। एक ओर मुजफ्फरनगर के केस वापस लिए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों को सजा हो रही है। अब न्यायालय की बात मानी जाए या योगालय की बात। अब केंद्र सरकार का भविष्य आने वाले चुनाव में जनता तय करेगी। आरबीआई के गर्वनर के इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि जो भी आदेश दिए जा रहे है वह सविधान के खिलाफ नहीं मानें जा सकते हैं, जिसका नतीजा है कि दो आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया।

आरबीआई के पास जो रिजर्व पैसा होता है वह देश में अर्थिक समस्या, युद्ध हो जाए तो सरकार को दिया जा सके और पैसे को इस लिए निकाला जा रहा है की उसको खर्च किया जा सके और उसी पैसे से बोट ख़रीदा जा सके तो उसके लिए रिजर्व बैंक कैसे तैयार हो जाए नया आदमी आया है और हमको बताया गया की कुछ पैसा रिलीज हुआ है तव भी जितना माँगा गया था उन्तना देने को तैयार नहीं हुए इस लिए 15 लाख से 6  हजार पर आ गए। 

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...