खड़े ट्रक से भिड़ी स्कूली बस, आधा दर्जन बच्चे घायल,दो की हालत गंभीर 

0 13

जालौन –यूपी के जालौन जनपद में सुबह के समय एम.एल कान्वेंट पब्लिक स्कूल की बस खड़े ट्रक से जा टकराई। जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये। हादसे के बाद चालक बस छोडकर भाग गया।

घटना को वहाँ से निकलने वाले लोगों ने देखा तो सभी घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल बच्चों को देख चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया। जिसमें 2 बच्चों की हालत देख उन्हे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि घटना जालौन कोतवाली के बंगरा मार्ग स्थित छै: पुला की है। जहां सुबह के समय एम.एल कान्वेंट पब्लिक स्कूल जालौन की बस ग्राम अमखेड़ा से स्कूली बच्चों को लेने गई थी। जब बस चालक एक दर्जन से अधिक छात्रा-छात्राओं को लेकर आ रही थी उसी दौरान छै: पुला के पास बस चालक ने ओवर टेक के प्रयास में खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चों को चोट आ गई। जिसे देख चालक मौके से बस छोडकर भाग गया। 

घटना को देख वहाँ से निकलने वाले राहगीरो ने सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंची और घायल छात्रों के लेकर अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया। वही 2 बच्चों की हालत देख उन्हे उरई जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। 

वही इस हादसे की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को हुई वह अस्पताल पहुंचे और उन्होने हंगामा किया। इसके अलावा अभिभावको का आरोप है कि हादसे के बाद भी स्कूल प्रशासन किसी बच्चे को देखने अस्पताल नहीं पहुंचा।जबकि स्कूल की प्रिंसिपल रेखा सिंह ने इस मामले में अपना बचाव करती नजर आई।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...