खेत मे काम कर रहा किशोर बना तेंदुए का निवाला 

0 13

बहराइच —  कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में  परिजनों  के साथ खेत में  काम कर रहे एक  किशोर पर तेंदुए ने हमलाकर उसे खेत के अंदर घसीट ले गया लोग जब तक तेंदुए से किशोर को छुड़ाते उसकी मौत हो गयी ।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम व मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई । किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । 

Related News
1 of 1,456

बता दें कि मोतीपुर रेंज के निबिया गौढ़ी गांव निवासी वीरेंद्र उम्र 15 वर्ष देर शाम घर के पास ही लगे सरसों के खेत में परिजनों  के साथ गया था। खेत के चारों ओर गन्ने की फसल लगी हुई है। अचानक जंगल से निकले तेंदुए ने वीरेंद्र पर हमला कर उसकी गर्दन को दबोच लिया। चीख पुकार सुनकर परिवारीजन जब मौके पर पहुंचे तो तेंदुए के जबड़े में बेटे को देखकर शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण खेत में पहुंच गए और आग जलाकर हांका लगाया। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। हमले में किशोर की मौत हो गई। परिवार के लोग किशोर की मौत बाघ के हमले में बता रहे हैं । 

वनाधिकारी कतर्निया घाट ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया की तेंदूए के हमले में एक किशोर की मौत हुई है । शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है । रिपोर्ट आने पर परिजनों को विभाग की और से सहायता दी जायेगी ।

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...