धमकीः पेंशन बहाल नहीं तो कर्मचारी दबाएंगें ‘नोटा’ का बटन

0 37

इटावा — पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे राज्य कर्मचारियों ने गुरुवार को भी अपना बहिष्कार जारी रखा।इस दौरान सैकड़ो कर्मचारियों ने आंदोलन को गति देते हुए नगर में पैदल मार्च निकाला।

वहीं एस्मा लगाने के बाद भी कर्मचारी बिल्कुल भी झुकने के मूड में नही नज़र आ रहे है । कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन करने के संकेत देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तो आपातकालीन सेवाएं,रेल सेवा बंद करेगे यही नहीं जरूरत पड़ने पर सांसद भी जाएंगे और आने वाले चुनाव में हम सभी का वोट नोटा में जायेगा। 

Related News
1 of 1,456

गौरतलब है कि इटावा में पेंशन बहाली को लेकर गुरुवार को भी हजारों कर्मचारी सड़क पर आए।इस दौरान प्रथमिक शिक्षक संघ के अध्य्क्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि अगर मागे पूरी नही होगी तो आगे हम इससे भी बड़ी कार्रवाई करेगे जिसमे आपातकालीन सेवाएं व रेल सेवा भी बंद करवाएंगे अगर जरूरत पड़ी तो संसद तक भी जाएंगे सरकार द्ववारा 6तारीख को 192 कर्मचारियों का वेतन काटने पर कहा कि उस समय 2दो हजार से ज्यादा कार्यकारता होने के बावजूद केवल 192 लोगो का वेतन काटा है लेकिन हम रुकने बाले नही हम अपनी मागे पूरी करवा कर ही इस विरोध को रोका जाएगा ।

वही दिलीप मिश्रा का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली नही की गई तो हम आने वाले चुनाव में हम कर्मचारियों का वोट सिर्फ नोटा में जायेगा मुख्य मंत्री ने हमको धोखा दिया है अगर पुरानी पेंशन बहाली नही की जाएगी तो हम सभी कर्मचारी एक साथ एखटते हो कर सभी तरह की आवश्यक सेवाएं बन्द करवाने को मजबूर होना पड़ेगा ।

(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...