DM साहब बोले-‘100 % ओडीएफ हो गई है ग्राम पंचायत’; लेकिन सच्चाई है कुछ और…
एटा–एटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत शौच मुक्त बने, लेकिन उनका सपना एटा जनपद में चूर चूर होते नजर आ रहा है जहां जिलाधिकारी आई पी पांडेय ने समूचे जनपद एटा को ओडीएफ घोषित कर दिया है, लेकिन ऐसा हुआ नही है।
जिलाधिकारी आई पी पांडेय ने बिना जांच के ही कागजीय कार्यवाही करते हुए जनपद को कागजों में ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया जिसमें एटा के ग्रामपंचायत भगीपुर को ग्राम प्रधान हेमलता लोधी और सेक्रेटरी ने भगीपुर को सौ प्रतिशत ओ डी एफ करा दिया है। भगीपुर ग्राम पंचायत में 375 शौचालय बनाने थे जिसमें से 375 शौचालयों की पहली किस्त भी निकल गयी और 175 पूर्ण बने दिखा दिए गए लेकिन सच यह है कि पूरी ग्राम पंचायत में अभी तक 60 शौचालय भी नही बनाये गए है और पूरा पैसा निकाल कर हजम कर लिया गया जिसके चलते लोग खुले में सौच जाने को मजबूर है। वही ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए गाँव मे सौचालय बनाने की मांग की है,जिससे प्रधानमंत्री के सौच मुक्त अभियान को आगे बढ़ा सकें।
ये पूरा मामला जनपद एटा की भगीपुर ग्राम पंचायत का है जहाँ आक्रोशित ग्रामीणों ने गाँव मे प्रधान द्वारा सौचालय ना बनाने को लेकर विरोध जताते हुए आज ग्राम पंचायत भगीपुर की जनता ने रोड पर आकर ग्राम प्रधान और सेक्रटरी के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए जमकर विरोध किया। वही बात ये है कि महिलाएं खुले में शौच के लिए खेतों में जा रही है और पिछले कई दिनों से सांड ने आतंक मचा रखा है जिसके चलते कई महिलाएं शौच के लिए गयी और सांड ने उन्हें घायल कर दिया। अब महिलाये ओर पुरुष घर मे ही बिना सौचालय के ही शौच करने पर मजबूर है। ग्राम प्रधान ओर सेक्रेटरी के कानों में जू तक नही रैग रही है । इस बात को लेकर ग्रामीण एटा के जिलाधिकारी से मिले तो उन्होंने बोल दिया कि आपकी ग्राम पंचायत तो 100 % ओडीएफ हो गयी है। इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ़ आक्रोश जाहिर किया और प्रधान को चोर बताते हुये नारेबाजी की। सबसे बड़ी बात है कि जो दबंग ग्रामप्रधान का विरोध करे या शिकायत करता है तो दबंग ग्राम प्रधान का पति सुशील लोधी जो कि दबंग छवि का वियक्ति है वो शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी दे देता है।जिससे लोग उससे से डरते है,डर के कारण कोई खुलकर विरोध भी नही कर पाते है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)