लखनऊः पांच करोड़ रुपये के साथ दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
लखनऊ — कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार दोपहर चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान करोड़ो रुपये की नगदी समेत दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि दो युवक भागने सफल रहें ।
स्थानीय पुलिस की सूचना पर थाने पहुँची ईडी व आयकर विभाग की टीम ने युवको से पुछताछ कर मनी लांड्रिंग अधिनियम कार्रवाई की ।
दरअसल कृष्णानगर क्षेत्राधिकारी लाल प्रताप सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर चार पहिया वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान बाराविरवा क्षेत्र के फिनिक्स माॅल के गेट नम्बर तीन के पास काले रंग की चार पहिया इंडिवर वाहन की डिग्गी में आठ कार्टूनों में रखे लगभग पांच करोड़ बरामद हुए । कार में सवार दो युवको को पुलिस ने गाड़ी समेत करोड़ो रूपये कस्टडी में लेकर कार्यवाही कर आयकर विभाग को मामले की सूचना दी जबकि आरोपी युवकों के दो साथी मौके से भागने में सफल रहें ।
पकड़े गए युवकों ने पुलिस की पुछताछ में अपना परिचय दिनेश श्रीवास्तव पुत्र बीके श्रीवास्तव निवासी तालकटोरा रोड राजाजीपुरम व नैमिष श्रीवास्तव पुत्र पुतान श्रीवास्तव निवासी मड़ियांहू लखनऊ के रूप में दिया । उन्होंने बताया कि पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची ईडी व आयकर विभाग की टीम ने आरोपीयों से पुछताछ की लेकिन युवको ने करोड़ों रूपये इधर से उधर भेजने व रूपया किसका है और कहाँ से आया का स्पष्ट जबाब नहीं दे सके । जिस बात को लेकर स्थानीय कृष्णानगर थाने में मनी लाड्रींग अधिनियम की कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई ।
इंस्पेक्टर कृष्णानगर यशकांत सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गये दोनो युवको ने पुछताछ में बताया कि एक प्रतिशत कमीशन लेकर वह रूपयों को आरटीजीएस के माध्यम से रुपयों को इधर से उधर करते हैै । बरामद रूपया गोमती नगर लखनऊ निवासी राकेश सिंह का है जो कि दुसरी गाड़ी से अपने एक साथी के साथ वहां मौजुद था लेकिन पुलिस को देख फरार हो गया ।
(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)