बिल गेट्स ने की CM योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुयी चर्चा
लखनऊ– माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के सह संस्थापक और मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकत की। दोनों के बीच ये मुलाकात एनेक्सी में हुई। इस दौरान बिल गेट्स ने राज्य में निवेश के साथ कई समाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की।
यूपी सरकार और मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच वर्ष 2012 में सहयोग को लेकर एक समझौता हुआ था। इस समझौते की अवधि इसी साल समाप्त हो रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल में हर साल सैकड़ों बच्चे इंसेफेलाइटिस की चपेट में आ रहे हैं। इससे या तो उनकी मौत हो जाती है या फिर जिंदा रहने वाले जिंदगी भर अपंग और मानसिक विक्षिप्त हो जाते हैं। ऐसे में अब मिलिंडा फाउंडेशन इंसेफेलाइटिस को खत्म करने के लिए यूपी सरकार के साथ काम करेगा। बिल गेट्स और सीएम योगी के बीच शुक्रवार को इस मामले में एक एमओयू साइन किया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ और बिल गेट्स के बीच मुलाकात लगभग 45 मिनट तक चलनी थी लेकिन बिल गेट्स समय से 40 मिनट पहले ही सीएम से मुलाकात करने पहुंच गए। बैठक में प्रदेश सरकार से प्रमुख अधिकारी और मंत्री शामिल हुए।इसके अतिरिक्त राज्य में स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण जैसे कार्यक्रमो को लेकर भी चर्चा हुई। बिल गेट्स फाउंडेशन ने प्रदेश के जिलों के कई गावों को गोद ले रखा है वहां पर बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में बिल गेट्स बड़ा निवेश कर सकते हैं।