राजभर का BJP को अल्टीमेटम,-’24 तारीख तक आरक्षण लागू नहीं हुआ तो अकेले ही लडूंगा चुनाव’

0 16

इटावा– सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा कि 24 तारीख तक आरक्षण लागू नहीं हुआ तो लोकसभा के सभी सीटों पर वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।

इटावा मंत्री ओम प्रकाश राजभर इटावा के रामलीला मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की आरक्षण के बँटावरे में सरकार पसीना छुड़वा दिए है। अगर इस नेता ने साथ छोड़ा तो यह सरकार गयी। ओमप्रकश राजभर 80  सीटों  पर जीत नहीं सकता लेकिन हरा सकता है। दुनिया बिक सकती है लेकिन ओमप्रकश राजभर को कोई नहीं खरीद सकता बहुत से लोगो ने खरीदने की कोशिश की थी। 

Related News
1 of 614

24 तारिख को बनरास में पूर्वांचल के लोगो के साथ मीटिंग करने जा रहा हु। अगर 24  तारीख तक आरक्षण में हमारी मांग नहीं मानी गयी तो लोकसभा की 80  सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दूंगा। 

अगर में गलत बोल रहा हु तो मुझे मंत्रिमंडल से हटाकर दिखाओ। योगी जी मोदी जी गरीबो के पास  पैसा नहीं जितना पैसा बैकुंठ और मंदिर बनवाने में लगवा रहे है मंदिर बनना चाहिए और मंदिर में पुजारी हर जाती का होना चाहिए। 

मुख्यमंत्री से हमारी लड़ाई इसी बात को लेकर कर रहे है जो दो जातीय बची है इनके भी बच्चो को पढ़ लिखकर नौकरियों में लगाए। क्या यह लड़ाई हमारी गलत है ?वही राममंदिर पर कहा की भाजपा कहती है मंदिर वहीँ बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएँगे। मंदिर का मामला कोर्ट में है,जब चुनाव आता है तो आप लोग हिन्दू बना दिए जाते हो जब तक जनेऊ धारण नहीं कर सकते तब तक हिन्दू नहीं कह सकते हो। 

(रिपोर्ट – विवेक दुबे, इटावा ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...