‘कांग्रेस Pvt Ltd. फर्म, भाई अध्यक्ष तो बहन है महासचिव’-परविंदर सिंह
बहराइच–अल्सख्ंयक आयोग के सदस्य राज्यमंत्री सरदार परविंदर सिंह ने रविवार को जनपद का दौरा किया। उन्होंने कांग्रेस को प्राईवेट फर्म बताते हुए निशाना साधा। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की।
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस एक प्राईवेट लिमिटेड फर्म बन गई है। जिसमें भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष है तो बहन को महासचिव का दर्जा मिल गया है। आयोग के सदस्य ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अल्संख्यक वर्ग के छात्रों के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं। वहीं मदरसों में दीनी शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के विकास पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। आयोग के सदस्य ने अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलायी जा रहीयोजनाओं की समीक्षा भी की। इसके बाद मटेरा के गुरु सिंहसभा डिहवा में आयोजित गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए।
इस दौरान बाबा अजीत सिंह, भाजपा अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, मंदीप सिंह वालिया, गुरुनाम सिंह, रघुनंदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, शम्मी सिंह, देवेंद्र मिश्रा, सौरभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच )