तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, मरीज की मौत, 4 घायल
एटा– उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला एटा के थाना जैथरा के अलीगंज रोड पर देखने को मिला है जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने आगरा से मरीज को ला रही एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी।
एम्बुलेंस सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गयी और 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए। सूचना पर पहुची क्षेत्रीय पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर चारों घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जिनका उपचार चल रहा है। वही चारों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने चारों गंभीर घायलों को आगरा एसएन मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया है। इस दुर्घटना की परिजन को सूचना मिलते ही परिजनों का रो,रोकर बुरा हाल है। पूरा मामला थाना जैथरा के अलीगंज रोड़ के सर्रा गांव के समीप का है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जिसमे एम्बुलेंस सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई और एम्बुलेंस में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
चिकित्सक ने घायलों की हालत गंभीर होने के चलते चारों को एसएन मेडीकल कॉलेज आगरा रैफर किया गया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी ट्रक चालक व ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसका मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
(रिपोर्ट-आर. बी. द्विवेदी , एटा )