डीपीआरओ ने 2 दर्जन से अधिक प्रधानों के खाते किए बंद, प्रधानों में भारी आक्रोश
एटा–अलीगंज ब्लॉक के अंतर्गत लगभग 2 दर्जन से अधिक प्रधानों के खाते बंद होने से हड़कंप मच गया। प्रधानों ने डीपीआरओ पर अनर्गल तरीके से खाते बंद करने के आरोप लगाए हैं।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद एटा के अलीगंज ब्लॉक का है; जहां प्रधानों का आरोप है कि बिना कारण बताओ नोटिस बिना दिए ही हमारे हाथों को बंद कर दिया गया है जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं,गौशालाओं एवं अन्य विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं प्रधानों ने खाते बंद कराने का आरोप डीपीआरओ पर लगाया और कहा डीपीआरओ को खाते बंद करने का किसी भी प्रकार का कोई अधिकार नहीं है। फिर भी खाते बंद करवा दिए गए है, इनकी नियत साफ नहीं लग रही है। इसी सिलसिले में एक प्रधान प्रतिनिधि से बातचीत मैं उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को समूचे उत्तर प्रदेश के प्रधान संगठन एवं प्रधान जिले पर एकत्रित होकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। जब इस प्रकरण में विकास खंड अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल से बात की तो उन्होंने बताया मेरे संज्ञान में मामला आया है। इससे विकास कार्य रुक गए हैं। जिला पंचायत अधिकारी से बात करके निर्णय लिया जाएगा।
वहीं बैंक मैनेजर का कहना है कि डीपीआरओ ने मुझे प्रधानों के खाते बंद करने के लिए अवगत कराया था, तब खाते बंद किए गए। जब इस मामले में डीपीआरओ से बात की तो उन्होंने कहा जिन प्रधानों के प्रिया सॉफ्ट (पंचायत राज इंस्टीच्यूशन एकाउंटेंसी सॉफ्टवेयर) हो चुके हैं। उनके खाते खोल दिए जाएंगे।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी , एटा )