सिंचाई मंत्री ने बजट-2019 को बताया ‘तरक्की वाला बजट’ !
एटा--एटा में विभागीय समीक्षा करने पहुंचे सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने मोदी सरकार के बजट को किसानों, गरीबों और मजदूरों का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए मोदी जी पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई इन चारों बातों को लेकर बजट प्रस्तुत किया है।
2019 के चुनाव में पुन: नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगें। विभागीय समीक्षा के बाद मीडिया से रुबरु होते हुए सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि निश्चित रुप से राम मंदिर अयोध्या में बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो अयोध्या में जो जमीन अधिग्रहीत हुई है उस अधिग्रही जमीन को छोड़ने के लिए जो उसमें नहीं आती है एक याचिका दायर कर दी है जो मंदिर निर्माण की ओर सकरात्मक कदम है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में मुसलमानों को संतुष्ट करने की होड़ सी मची है।
भारतीय जनता पार्टी हिंदू और मुसलमानों के आधार पर काम नहीं करती है। देश में बढ़ती बेरोजगारी के सवाल पर मीडिया से वार्ता के दौरान धर्मपाल सिंह ने कहा कि मोदी जी ने मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना और स्टैंड अप योजनाएं दीं है जो युवाओं को बेहतर तरीके से रोजगार की दिशा में सार्थक कदम है और इन योजनाओं के द्धारा सरकार बेरोजगार नौजवानों को कर्ज देगी। वहीं 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सपा बसपा का गठबंधन को उन्होंने ठग बंधन करार दिया।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी , एटा )