जांच में कुछ हासिल न होने पर दबंगों ने प्रधानपति को घेरकर की मारने की कोशिश
फ़तेहपुर–यूपी के फ़तेहपुर जिले में अचानक दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
प्रधानपति रामकिंकर ने आरोप लगाते हुए कहा की प्रधानी में गड़बड़ी की जांच में कुछ हासिल न होने पर व प्रधानी चुनाव के रंजिश के कारण यह लोग मेरे घर के बाहर आये और मेरे साथ अभद्रता करने लगे और बात इतनी बढ़ गयी की दबंगो ने मेरे साथ मारपीट की। इससे पहले भी कई बार इन लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है लेकिन अब तक पुलिस द्वारा इन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वहीँ प्रधानपति की पिटाई की सुचना मिलते ही समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया। प्रधानपति के साथ हुई अभद्रता का वीडियो वायरल होते ही दोनो पक्षो से तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही दूसरे पक्ष के अनुज की माने तो प्रधानपति द्वारा भर्ष्टाचार की शिकायत डीएम से करने पर प्रधान की जांच चल रही जिससे बोखलाहट के कारण मेरे साथ मारपीट की गयी। पुलिस उन्हें पकड़ने के बजाय उसे थाने से वापस भेज दिया।
वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों पक्षो में मारपीट का मामला संज्ञान में आया है जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा प्रधानपति का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे दोषी शिकायतकर्ता है। दोनो की तहरीर लेकर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।
(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )