शिकारियों ने की राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या, एक की टाँगें तोड़ किया घायल

0 28

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 45 दिनों में मोर मरने की यह चौथी घटना है। अभी तक पांच मोरो की हत्या हो चुकी है । 

Related News
1 of 788

मामला कोतवाली मोहम्दाबाद के कुमहौली गांव के पास काली नदी का है ।आज नन्नू पुत्र प्रेमचंद निवासी सराय प्रयाग हाल निवासी तकीपुर मोहम्मदाबाद एवं हब्बी पुत्र मंत्री निबासी तकीपुरमोहम्मदाबाद ने काली नदी पुल के पास गुलेल से 2 मोर मार डाले एवं 1 मोर के दोनों पैर तोड़ कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों को जैसे ही भनक लगी तो उसी समय ग्रामीणों ने घेराबंदी  पुलिस को फोन कर दिया। कोतवाली मोहम्दाबाद की पुलिस ने मौके पर जाकर नन्नू को अपनी हिरासत में ले लिया एवं हब्बी भागने में सफल हो गया।

मरे हुए मोर और घायल मोर को देखने के लिए कोतवाली मोहम्दाबाद में लोगों का ताता लग गया। प्रभारी निरीक्षक मोहम्दाबाद दधिबल तिवारी ने वन विभाग से संपर्क करके वन विभाग के दरोगा परशुराम एवं वनरक्षक सचिन कुमार को बुलवा लिया तथा घायल मोर के उपचार के लिए मोहम्दाबाद पसु चिकित्सा से दवाइयां मंगाई। इससे घायल मोर में चेतना लौट आई परंतु वह चलने फिरने में असमर्थ दिखा क्योंकि उक्त शिकारियों द्वारा मोर के पैर तोड़ दिए गए थे शाम के वक्त जहानगंज चिकित्सा प्रभारी अनुज कुमार दुबे ने आकर दोनों मरे हुए मोरो का पोस्टमार्टम किया ।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...