बिहार से गैंग संचालित कर एटीएम उपभोक्ताओं को लगाते थे चूना, धरे गए

0 36

औरैया–पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान में मुखबिर की सूचना पर सीओ बिधूना,एसओ बिधूना और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान साइबर क्राइम के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ त्रिवेणी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए अपराधी साइबर क्राइम में माहिर है।यह अपना गैंग बनाकर एटीएम में घुसकर वीडियो बनाते थे और एटीएम से रुपये निकालने वाले व्यक्तियों के एटीएम का पासवर्ड व नंबर चुराकर लोगो को चंपत लगाते थे।पकड़े गए अपराधी मनीष कुमार निवासी चौबार थाना जिला गया बिहार व गगन उर्फ़ धर्मवीर निवासी जवाहर रोड भरथना ने बताया कि दिसम्बर और जनवरी माह में कस्बा बिधूना जिला औरैया स्थित एसबीआई के एटीएम में उपभोक्ताओं का वीडियो बनाकर एटीएम का गुप्त कोड चुराकर अपने विशेषज्ञ साथी चंदन कुमार, विवेक कुमार को उपलब्ध कराया था। जिनके द्वारा क्लोनिंग एटीएम तैयार कर एटीएम धारक इन्द्राक यादव के खाते से 29/12/18 को बजीरगंज जिला गया बिहार स्थित एटीएम से 40 हजार,एटीएम धारक कृष्ण स्वरूप व सुनीता देवी के खाते से रुपये निकाल लिए।एटीएम से निकाली गयी राशि का बटवारा अपने साथियों के साथ कई हिस्से में करते थे।जिसमें वीडियो बनाने वाले के हिस्से में 40℅निगरानी रखने वाले के हिस्से में 10℅10℅ तथा क्लोनिंग एटीएम तैयार करने वाले के हिस्से में 40% धनराशि का बटवारा होता था।

Related News
1 of 788

औरैया पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की है। इस कार्यवाही के दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे जबकि दो अपराधी पुलिस के हत्ते चढ़ गए।पुलिस ने इन अपराधियों से तीन अदद मोबाइल,एक अदद एटीएम दो अदद फर्जी न0 प्लेट व एक बेगनआर कार और 40 हजार रुपये नगद बरामद कर लिए है।फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है और बाकी फरार साथियों की तलाश जारी है।

इस ऑपरेशन में बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम व स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने सीओ बिधुना कमलेश नारायण पांडेय के निर्देशन में इस प्रकरण का खुलासा किया है।

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...