भदोही में आवारा कुत्तों के काटने से 120 भेड़ों की मौत
भदोही — यूपी के भदोही जिले उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक घर की चारदीवारी में रखी गईं करीब 120 भेड़ें एक-एक कर दम तोड़ दिया.बताया जा रहा रहा है कि भेड़ों के भाडे में अचानक से दर्जनभर कुत्ते घुस गए और भेड़ों पर हमला कर दिया.
इसकी वजह से भेड़ों में अफरा-तफरी मच गई और वह चारदीवारी के दरवाजे की तरफ भागने लगीं.भेड़ों में भगदड़ की वजह से वह एक-दूसरे पर चढ़ गईं और दम घुटने की वजह से 120 भेड़ों की मौत हो गई. इससे भेड़ पालक का लगभग 6 लाख का नुकसान हुआ ह.
बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट से लगभग 1 किलोमीटर दूर लखनों गांव चरवाहों का गांव है. वहां दोपहर 2 बजे के करीब दर्जन भर आवारा कुत्तों का एक झूंड भेड़ों के खेमे पर हमला कर दिया.इस दौरान भेड़ों ने अपनी-अपनी जान बचाने के लिए वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ कर बाउंड्री से बाहर निकलने की कोशिश करने लगीं.जिससे दम घुटने की वजह से लगभग 120 भेड़ों की मौत हो गई. घटना से गांव सदमे में है और दूसरे चरवाहे भी आतंकित हैं.
वहीं भेड़ों के मालिक झालर पाल ने बताया कि इन आवारा कुत्तों की वजह से उन्हें पहले भी यह नुकसान हो चुका है लेकिन प्रशासन आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए कुछ भी नहीं करता है. मौके पर पशु चिकित्सक जेडी सिंह 60 घायल भेड़ों का इलाज कर रहे हैं. मरी हुई भेड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.