महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने के मामले में 13 पर FIR दर्ज, दो गिरफ्तार

0 21

अलीगढ़–महात्मा गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने हिन्दू महासभा की महिला नेता समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को अरेस्‍ट कर लिया है। 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन अलीगढ़ में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक विडियो के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मनोज और अभिषेक के रूप में हुई है। ये दोनों अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्‍य थे। पुलिस अन्‍य आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Related News
1 of 1,456

बुधवार को अलीगढ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों ने शौर्य दिवस के रूप में मनाई। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की हत्या के सीन को रीक्रिएट करते हुए बापू के पुतले को गोली मारी फिर उसका दहन किया। इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ‘महात्मा नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे भी लगाए। इस दौरान हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडेय के नेतृत्व में गांधी वध के रूप में मनाते हुए गोडसे की तस्वीर को माला पहनाकर पुष्पांजलि दी गई और मिष्ठान वितरण किया।

शर्मनाक! एक बार फिर की गई बापू की हत्या,हिंदू महासभा की नेता ने मारी ‘गोली’

वीडियो वारयल होने के बाद हिन्दू महासभा के 8 कार्यकर्ताओं को नामजद, 4 अज्ञात में केस दर्ज किया गया है, जबकि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें हिन्दू महासभा की महिला नेता पूजा शकुन पांडेय का नाम भी शामिल है। पूजा शकुन पांडेय नाम की यह महिला नेता हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...