राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व पीएम ने दी श्रद्धांजलि

0 12

नई दिल्ली–राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर आज राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Related News
1 of 1,062

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के अध्यक्षों ने भी बापू को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी।30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी वीवीआईपी कल्चर और नेताओं को दी जाने वाली सुरक्षा के सख्त खिलाफ थे। यहां तक कि जब केंद्र सरकार ने उन पर जान के खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की आवश्यकता बताई थी, तब भी उन्होंने इनकार कर दिया था। गांधी ने अधिकारियों को लगभग चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा था कि अगर उन पर जबरदस्ती सुरक्षा थोपी गई तो वह दिल्ली छोड़ देंगे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...