पति ही निकला पत्नी और मासूम बेटी का हत्यारा

0 27

सोनभद्र —  अवैध सम्बन्ध को लेकर बराबर पति पर शक करने को लेकर अक्सर पति पत्नी में वाद – विवाद होता था जिससे आजिज आकर पति ने पत्नी और चार वर्षीय बेटी की हत्या कर दिया।

इस हत्या का पुलिस रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि पिपरी थाना इलाके के खाड़पाथर गांव के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे 23 जनवरी को एक महिला और एक बच्ची का शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराया लेकिन पहचान तत्काल नही हो सकी पर पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल सिम और आधार कार्ड मिला था । 

पुलिस मोबाइल सिम और आधार कार्ड के जरिये महिला फूलमती पत्नी रामसिंह जगते निवासी धनजरा रामनगर थाना बसन्तपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के रूप में पहचान करने में सफल रही। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित किया जो सिम और आधार कार्ड के जरिये हत्यारोपी तक पहुचने में सफल रही। 

Related News
1 of 788

वहीं सदर कोतवाली में प्रेसवार्ता करके अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि अपराध शाखा कि टीम ने घटना स्थल से एक मोबाइल सिम बरामद हुआ था जिसके माध्यम से सर्विलांस के द्वारा खोजबीन किया गया।  जिससे मालूम हुआ कि मृतका का नाम फूलमती पत्नी रामसिंह जगते व बच्ची का नाम पिंकी कुमारी पुत्री राम सिंह जगते है। 

हत्यारोपी राम सिंह जगते पुत्र बोधा जगते  ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसके पर दूसरी औरत से सम्बन्ध होने का शक करती थी । जिस पर वह बलरामपुर से पत्नी और बच्ची को लेकर रेनुकूट मजदूरी करने आया और मौका देखकर खाड़पाथर गांव के पास गला दबाकर मार दिया और बेटी किसी को इसके बारे  में न बताये इसलिए उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दिया।  इस हत्या का खुलासा करने  पर पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। 

इस पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मूलचन्द्र चौरसिया , राजेश कुमार सिंह , संजय सिंह , सुभाष यादव , शैलेन्द्र सिंह , अरशद खां , हरिकेश यादव , छेदी सिंह , जितेन्द्र यादव व सौरभ राय शामिल रहे।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...