मृतक के पासबुक में फोटो लगाकर पैसा निकालने पहुंची महिला, हुई गिरफ्तार
बहराइच–जिले की इलाहाबाद बैंक शाखा नंदवल में एक महिला अपने सहयोगी के साथ बैंक पहुंची। यहां पर मृतक के पासबुक में फोटो लगाकर 18 हजार रुपये निकालने के लिए बैंक में विदड्राल दिया।
साइन न मिलने पर कर्मचारियों ने महिला को बैठा लिया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो फर्जीवाड़ा करने की जानकारी हुई। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत दो लोगों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। दोनों लखीमपुर जिले के निवासी हैं। फखरपुर कस्बे में इलाहाबाद बैंक शाखा नंदवल स्थित है। बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल वर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक महिला मृतक खाताधारक के पासबुक में अपना फोटो लगाकर 18 हजार रुपये निकालने आई। कैशियर ने साइन की मिलान की तो हस्ताक्षर अलग-अलग मिले। इस पर महिला से पूछताछ शुरू की गई, लेकिन वह बैंक से बाहर जाने लगी। इस पर महिला खाताधारकों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। उसके साथ सहयोगी पुरुष भी था। महिला व सहयोगी को फखरपुर को सौंप दिया गया।
पुलिस ने महिला व सहयोग से पूछताछ की। सभी ने एक रिश्तेदार के खाते से नकदी निकालने की बात कही। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक राहुल वर्मा की तहरीर पर महिला व पुरुष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक , बहराइच )