भारत-श्रीलंका पहला टेस्ट: खराब रौशनी के कारण 11.5 ओवर का ही हुआ खेल
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश और ख़राब रोशनी की भेट चढ़ गया. बारिश की वजह से टॉस भी देर से हुआ.वहीं श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया जिसका श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बखुबी फायदा उठाया . 12 ओवर के हुए इस खेल में भारतीय टीम महज 17 रन बनाकर तीन विकेट गवां दिये.
कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेले जा रहे मुकाबले में लकमल की आग उगलती गेंदबाज़ी के आगे भारतीय मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से नतमस्तक नज़र आया. ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. जबकि उसके बाद अनुभवी शिखर धवन कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और महज़ 8 रन के कुल योग पर बोल्ड होकर चलते बने.
दोनों ओपनर्स के लौटने के बाद दिन के खेल में रौशनी बाधा बनी रही और मैदान पर खिलाड़ियों के आने और जाने का सिलसिला जारी रहा. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली शून्य के स्कोर पर लकमल की गेंद पर पगबधा आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन विराट के आउट होने चंद मिनट बाद खेल एक बार फिर खराब रौशनी की वजह से रोक दिया गया जिसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हो सका.इससे पहले सुबह से हो रही ज़ोरदार बारिश की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका.