कुम्भ: बावरिया गिरोह के निशाने पर थे श्रद्धालु, 11 सदस्यों को कानपुर पुलिस ने दबोचा

0 33

कानपुर–प्रयागराज में आयोजित अर्ध कुम्भ में पहुंचे श्रद्धालुओं को टारगेट बनाने जा रहे बावरिया गिरोह के 11 सदस्यों को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है | 

Related News
1 of 1,456

कानपुर एसएसपी का दावा है कि इनके बाकी साथी श्रद्धालुओं को टारगेट करने प्रयागराज पहुंच चुके है जिनको पकड़ने के लिए वंहा कि पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही एसटीएफ को भी इससे अवगत कराया जा चुका है | महाराजपुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सुचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर बावरिया गिरोह की 6 महिलाये वा 5 आदमियों को गिरफ्तार किया है | यह गिरोह गाड़ियों द्धारा प्रयागराज में आयोजित अर्धकुम्भ जा रहा था | इस गिरोह की महिलाय कुम्भ में जाकर वंहा आये हुए श्रद्धालुओं के बीच में घुल मिलकर ज़हर खुरानी करके लूटने जा रहे थे |  

एसएसपी अनंत देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस गिरोह के सदस्य मेले में आये लोगो को टारगेट करके उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देते है | इस गिरोह के सदस्य गाड़ियों द्धारा प्रयागराज जा रहे थे लेकिन इनको पकड़ लिया गया इनके बाकी साथी वंहा पहुंच चुके है जिन्हे पकड़ने के लिए वंहा की पुलिस व एसटीएफ से संपर्क किया गया है | एसएसपी का कहना है कि बावरिया गिरोह में शामिल महिलाये मेले में लोगो से चिपककर खड़ी हो जाती है जिससे उनका ध्यान भटक जाता है | इसके बाद इस गिरोह की महिलाये बहाने से उन पर गिर करके उनका कीमती सामान चोरी कर लेती है | यह अंतर्राजीय गिरोह है और यह हरियाणा,पंजाब,राजस्थान वा उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय रहते है | 

(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...