ICC अवॉर्ड्स में कोहली की हैट्रिक, बने क्रिकेटर ‘ऑफ द ईयर’

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क — आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 में हर तरफ भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम की गूंज हो रही है. विराट कोहली को आईसीसी अवॉर्ड्स में आईसीसी टेस्ट और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

Related News
1 of 267

इसके साथ ही कोहली को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है.यहीं नहीं विराट को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के से भी नवाजा गया है.विराट के अलावा भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को इमरजिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है.

इसके अलावा विराट कोहली को आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है.बता दें कि विराट कोहली को लगातार दूसरे साल आईसीसी वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया.

दरअसल, कोहली ने साल 2018 में 14 वनडे मैचों में से नौ मैचों में भारत को जीत दिलाई. कुल मिलाकर भारत ने 14 मैच जीते और सिर्फ चार मैच हारे, जबकि दो मैच टाई रहे. वहीं टेस्ट मैचों में विराट कोहली 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 13 टेस्ट में 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए.आईसीसी की टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में भारत के कुल सात खिलाड़ियों को जगह मिली है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...