बिजली विभाग ने नहीं भेजा बिल, एक साल बाद करोड़ों का बिल देख उड़े होश

0 12

कन्नौज–बिजली विभाग किस तरह से मनमाने तरीके से अपने उपभोक्ताओं को बिजली के बिल भेजता है। इसकी जीती जागती नजीर कन्नौज में सामने आयी। 

यहां एक उपभोक्ता को विभाग ने एक साल तक बिल नही भेजा। जब उपभोक्ता ने दौड़ भागकर बिल निकलवाया तो विभाग ने 23 करोड़ 71 लाख का बिल भेज दिया।अब उपभोक्ता इतनी बड़ी रकम के बिजली बिल देख कर परेशान है और बिल सही करवाने के लिए अफसरों के चक्कर काट रहा है। 

Related News
1 of 1,456

मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली इलाके का है। यहां कोतवाली रोड पर अपना घर बनवा रहे अब्दुल वाजिद को इसी सप्ताह बिजली विभाग की तरफ से बिजली का बिल मिला था। बिल की रकम देखकर अब्दुल वासिद परेशान हो गए हैं। उन्हें बिजली विभाग ने हजार दो हजार नही बल्कि 23 करोड़ 71 लाख का बिल भेज दिया। बिजली विभाग की मनमानी के शिकार अब्दुल वाजिद का कहना है कि बिजली विभाग मनमाने तरीके से बिल भेजता है। फिर सेटलमेंट के नाम पर जमकर वसूली करता है। उन्होंने बताया कि 2018 में उन्होंने अपने निर्माण भवन के पास मीटर लगवाया था। 2 किलोवाट का मीटर लगा हुआ था। 

उन्होंने यह भी बताया कि वह लगातार बिजली विभाग में बिल जमा करने के लिए चक्कर काट रहे थे, लेकिन उनको बिल नही मिला। अब बिल मिला भी तो इतनी बड़ी रकम का।बिल की रकम देख उनकी तबीयत भी खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि बिजली की विभाग लापरवाही है। विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

(रिपोर्ट- दिलीप वर्मा , कन्नौज )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...