परेड के चलते लखनऊ में तीन दिन बदला रहेगा ट्रैफिक, इधर से न जाएं…

0 19

लखनऊ–गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली झांकी और आयोजनों के लिए लखनऊ में तीन दिन ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने बताया कि 22 और 24 जनवरी को पूर्वाभ्यास के लिए और 26 जनवरी को सुबह 8 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति डायवर्जन लागू रहेगा। 

इधर से न जाएं :

सुबह 8 बजे से चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने वाली रोड पर ट्रैफिक रोका जाएगा। 

आलमबाग, मवैया से चारबाग होकर लाटूश रोड, केकेसी की ओर। 

बासमंडी चौराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर। 

मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहा। 

केकेसी तिराहा से रविन्द्रालय या राणा प्रताप चौराहा। 

सदर बाजार से केकेसी होकर चारबाग। 

राणा प्रताप चौराहे से केकेसी होकर चारबाग। 

हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहा। 

उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी और हुसैनगंज चौराहा। 

बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन रोड होकर हजरतगंज। 

कैसरबाग चौराहे से हुसैनगंज और बापू भवन चौराहे की ओर। 

रायल होटल चौराहे से सिसेंडी और कंधारी बाजार चौराहे के बीच ट्रैफिक नहीं चलेगा। 

हजरतगंज चौराहे से मेफेयर होकर परिवर्तन चौक। 

डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहे की ओर। 

सिकंदारबाग चौराहे से अशोक मार्ग होकर हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा पाएंगे। 

गोल्फ क्लब चौराहे से पार्क रोड होकर हजरतगंज चौराहा। 

जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज। 

डनलप तिराहे शाहनजफ रोड होकर अल्का तिराहा। 

लालबाग चौराहे से मेफेयर तिराहा। 

यूपीटेक चौराहे से मीराबाई मार्ग होकर हजरतगंज। 

Related News
1 of 1,456

प्रेस क्लब तिराहे से डीएम आवास, हिन्दी संस्थान होकर हजरतगंज। 

चिरैयाझील तिराहे से वाया स्टेट बैंक मुख्यालय हिंदी संस्थान की ओर। 

हजरतगंज चौराहा से रायल होटल चौराहे तक 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक बंद। 

लालबाग चौराहे से कैपिटल तिराहे के बीच सिर्फ पास वाले वाहन जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः- लखनऊ: गणतंत्र दिवस की पहली रिहर्सल परेड, ‘कदमताल’ देख रुक गए राहगीर

इधर से जाएं :

आलमबाग से लाटूश रोड, कैसरबाग होकर जाएं। 

बासमंडी चौराहे से कैसरबाग या नत्था तिराहा, मवैया, आलमबाग। 

मोहन होटल तिराहे से बासमंडी, नत्था, मवैया तिराहा। 

केकेसी तिराहे से लोको चौराहा सदर ब्रिज लालबत्ती, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब चौराहा होकर जाएं। 

सदर बाजार से लोको वर्कशॉप या कैंट होकर जाएं। 

हीवेट रोड तिराहे से बासमंडी या कैसरबाग चौराहा। 

राणा प्रताप चौराहे से बासमंडी चौराहा। 

लालबत्ती या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज होकर जाएं। 

कैसरबाग चौराहे से अमीनाबाद, परिवर्तन चौक। 

सदर बाजार या हुसैनगंज से सिंचाई भवन, योजना भवन, लालबत्ती चौराहा। 

सिकंदरबाग चौराहे से डालीबाग, बालू अड्डा तिराहा, गोमती बैराज या 1090 चौराहा होकर। 

पार्क रोड चौराहे से नरही होकर जाएं। 

डनलप तिराहे से शाहनजफ रोड होकर नवल किशोर रोड से जाएं। 

लालबाग चौराहे से कैपर रोड तिराहा निशात हॉस्पिटल या बारादरी होकर जाएं। 

यूपीटेक चौराहे से मीराबाई रोड, सप्रू मार्ग या सिकंदरबाग। 

प्रेस क्लब तिराहे से परिवर्तन चौक, चाइना बाजार होकर जाएं। 

चिरैयाझील तिराहे से क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा या लक्ष्मण मेला बंधा होकर जाएं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...