लखनऊ: गणतंत्र दिवस की पहली रिहर्सल परेड, ‘कदमताल’ देख रुक गए राहगीर

0 9

लखनऊ–उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी की परेड के लिए तैयारियां जोरो पर हैं। मंगलवार को पहली रिहर्सल परेड चारबाग से निकाली गई। 

Related News
1 of 1,456

पूर्वाभ्यास परेड सुबह 9:30 बजे चारबाग स्थित रवींद्रालय/बाल संग्रहालय से शुरू हुई। परेड केकेसी तिराहा, पीसीएफ बिल्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकास दीप, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, बापू भवन चौराहा से होते हुए विधानभवन के सामने से गुजरी। वहां से हजरतगंज चौराहा से बाएं अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकि तिराहा से बाएं तरफ होकर डीएम आवास के सामने से पेट्रोलपंप के किनारे से मेट्रो पुल नीचे से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से दाहिने एसबीआई तिराहे से बाएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर-6 से प्रवेश कर समाप्त हुई।

सेना के जवानों के देश भक्ति के रंग में रंगे स्कूली बच्चों की कदमताल और जज्बे को देखकर हर कोई रुककर उन्हें देखने लगा। परेड के लिए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने बताया कि 22 और 24 जनवरी को पूर्वाभ्यास के लिए और 26 जनवरी को सुबह 8 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति डायवर्जन लागू रहेगा।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...