‘मैं प्रवासी भारतीयों को भारत के ब्रांड ऐम्बैसडर के तौर पर देखता हूंः’पीएम मोदी
वाराणसी — 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए विशेष है.
उन्होंने कहा आज आपसे अपनी बात शुरू करने से पहले, मैं डॉक्टर श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी के निधन पर अपना शोक व्यक्त करना चाहता हूं.मानव कल्याण के लिए उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर कहा कि मैं प्रवासी भारतीयों को भारत के ब्रांड ऐम्बैसडर के तौर पर देखता हूं. उन्होंने कहा कि आज भारतीय मूल के लोग मॉरीशस, पुर्तगाल और आयरलैंड जैसे देशों में नेतृत्व कर रहे हैं.
पीएम ने कहा कि आप सभी प्रवासी भारतीय यहां अपने-अपने पूर्वजों की मिट्टी की महक से खिंचे चले आए हैं. कल जिन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान मिलने वाला है उन्हें मैं अपनी तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं.
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”दुनियाभर में हमारी दूतावास और वाणिज्य दूतावास को पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है. इससे आप सभी के लिए पासपोर्ट सेवा से जुड़ा एक सिस्टम तैयार हो जाएगा. बल्कि अब तो एक कदम आगे बढ़ते हुए चिप बेस्ड ई-पासपोर्ट जारी करने की दिशा में भी काम चल रहा है.”
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतने वर्ष तक देश पर जिस पार्टी ने शासन किया, उसने देश को जो व्यवस्था दी थी, उस सच्चाई को उन्होंने स्वीकारा था. लेकिन अफसोस ये रहा कि अपने 10-15 साल के शासन में भी इस लूट को, इस लीकेज को बंद करने का प्रयास उन्होंने नहीं किया. देश का मध्यम वर्ग ईमानदारी से टैक्स देता रहा, और जो पार्टी इतने सालों तक सत्ता में रही, वो इस 85 प्रतिशत की लूट को देखकर भी अनदेखा करती रही.हमने 100 प्रतिशत लूट को खात किया है.