वीडियोःवक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

0 44

इटावा — यूपी के इटावा में रविवार को उस वक्त कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने देखने को मिली जब इटावा सदर कोतवाली से महज 70 मीटर की दूरी पर पचराहे में आज वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।

शहर के कोतवाली क्षेत्र के निकट स्थित बाजार में बात-बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया और देखते ही देखते पथराव होने लगा। लाठी डंडे चले दुकानों में तोड़फोड़ हुई और कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। 

सीसी टीवी पर रिकॉर्ड हुए इस फुटेज में आप देखिए किस तरह से लोग सरेआम एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं मर्दों के साथ औरतें भी अपना आपा खो चुकी हैं और एक दूसरे पर पत्थर बरसा रही हैं।यहां वह बुजुर्ग जिनको समाज को समझाने की जरूरत है काबू में रखने की जरूरत है वह भी  हिंसा पर उतारू हैं लाठी डंडे और एक पत्थर चला रहे हैं।

Related News
1 of 1,456

दरअसल पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है। वक्फ बोर्ड की जमीन जो कि मजहबी सिलसिले में इस्तेमाल की जाती है उस पर समाज के दो पक्ष अपना-अपना कब्जा करना चाहते हैं और इसी लालच में दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए उनकी लड़ाई की वजह से इटावा शहर का माहौल खराब हो गया और यह मारपीट एक दंगे के रूप में बदल गए करीब आधे घंटे तक सरेआम सरे बाजार दंगाइयों ने मारपीट और तोड़फोड़ की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ हुई और कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

 सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी सिटी ने बल प्रयोग करके हालात को काबू में किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों में चल रहे भूमि विवाद प्रशासन की जानकारी में था और दोनों पक्षों को कई बार समझाया जा चुका था जिसके बावजूद दोनों पक्ष हिंसा पर उतर आए हैं । इस घटना में दोनो पक्षो के कुल 8 लोग घायल हैं जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है और करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

सबसे बड़ी बात तो ये रही कि आज से कुछ दिन पहले भी दो पक्षो में झगड़ा हुआ था लेकिन कोतवाली पुलिस की लापरवाही के व झगड़े को कम आकलन के कारण दोनों पक्षो के ऊपर हल्की कार्रवाई करके अपने कार्य की इतिश्री कर ली क्योंकी आये दिन कोतवाली स्पेक्टर जनता की नजरों के सवालों के घेरे में घिरे नजर आते है । 

(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...