करोड़ो़ की अवैध शराब बरामद,1170 पेटी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बलिया–शराब माफिया शराब तश्करी के लिये आये दिन नये-नये हथकंडो को अपनाकर शराब तश्करी का धन्धा जोरों-शोरों से कर रहे है | ऐसा ही मामला आज यूपी के बलिया मे भी देखने को मिला |
तडके मुखबिर की सुचना पर स्वाट और पुलिस की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर मोड़ के पास से अवैध अंग्रेजी (क्रेजी रोमियो विस्की) 1170 पेटी में 56160 शीशी शराब का जखीरा पकड़ा गया है। जिसकी कीमत लगभग 80 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। ट्रक और अवैध शराब की कुल कीमत लगभग करोडो से उपर बताई जा रही है| वही पुलिस का कहना है ये शराब तस्कर हरियाणा से बलिया के रास्ते बिहार ले जाने के फ़िराक में थे | पुलिस ने इस मामले में 1 लोगो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।पकड़ी गई शराब के कारण अवैध कारोबारियों में खलबली मची हुई है।
बलिया पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने दावा किया कि पकडे गये शराब और ट्रक चालक से हर पहलुओं पर जाँच किया जा रहा है और इस घटनाक्रम में जिसकी संलिप्तता पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वही पुलिस अधीक्षक ने शराब के साथ तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए 15 हजार रूपये की पुरस्कार देने की बात कही|
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी , बलिया )