तेज रफ्तार कैंटर ने 3 चरवाहों समेत कई बकरियों को रौंदा,10 की मौत !

0 18

एटा — यूपी एटा में तेज रफ्तार कैंटर ने बकरी चरा कर लौट रहे तीन चरवाहों को रौंद दिया जिसमें एक चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हादसे में दो अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

जहॉं एक चरवाहे की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया है और इसी हादसे में 9 बकररियों की भी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से ज्यादा बकरियां घायल हो गई है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया,जिसकी एटा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related News
1 of 1,456

मामला थाना रिजोर के शिकोहाबाद रोड स्थित  बाकलपुर गांव का है। जहां बकरी चराकर लौट रहे तीन चरवाहे लोगों को तेज रफ्तार अज्ञात केंटर ने रौंद दिया। जिससे एक 65 वर्षिय वृद्ध चरवाहे अलबेले सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया  जबकि दो अन्य घायल लोगों में अजब सिंह व अतुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कर दिया गया, 1 की हालत गंभीर के चलते उसे एसएन आगरा रैफर किया गया है। 

वहीं इस घटना में एक व्यक्ति समेत 9 बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गयी व करीब आधा दर्जन से अधिक बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गयी जिनकी हालत अभी भी मरणासन्न हालत बनी हुई है, जिनका पशु अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर घटना से आक्रोशित गुस्साए ग्रामीणों ने एटा-शिकोहाबाद रोड पर जाम लगा दिया।

मौके पर पहुचे जॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तँवर  व पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को संमझा बुझाकर जाम को तो खुलवा दिया जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दोनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहॉं एक घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे आगरा के लिए रैफर कर दिया गया है।  वहीं मृत बकरियों को मौके से वेटनरी ऑफिसर द्वारा डॉक्टरी कराकर दफन करा दिया गया।

(रिपोर्ट-आरबी द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...