कुंभ के बाद पहली बार मेला रामनगरिया में होगा लेजर शो का आयोजन
फर्रुखाबाद— माघ मेला रामनगरिया का उदघाटन 21 जनवरी को होने जा रहा है।जिसके लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मेला रामनगरिया में पहुंचकर मेला क्षेत्र में चल रहे कामो का जायजा लिया है।
जिसमे उन्होंने साधु संतों व अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक की उसमे सभी अधिकारियों को उनके काम की जिम्मेदारी सौंपी गई।उद्घाटन में 6 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई जायेगी उसके साथ हवन पूजन के बाद बनारस की आरती का भी आयोजन किया जाएगा। वही पर 5001 दीपो से दीपदान किया जायेगा उसके बाद मेला रामनगरिया क्षेत्र में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। लेजर के द्वारा मां गंगा का धरती पर कैसे अवतरण हुआ था।उसकी पूरी कहानी गंगा जी के जल के ऊपर दिखाई जायेगी।
मेले को सुंदर बनाने के ये इंतजाम
मिनी कुम्भ मेलारामनगरिया को दिन हो या रात में हर समय मेले में सुंदरता बनी रहे उसके लिए मेले के सभी द्वारा एलईडी से बनाये जा रहे है जो सरकारी कैम्प कार्यालय होंगे उनको फूलों से सजाया जायेगा साथ पुल को भी लाइटिंग के साथ फूलों से सजाया जायेगा।मेले में कल्पवासियों की सुविधा के लिए 10 एलईडी बाल लगाए जा रहे है जिन पर कार्यक्रमो का लाइव प्रसारण किया जायेगा।मेले के लेजर शो में लगभग पांच हजार लोगों के लिए इंतजाम किया गया है।
वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो एसओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है वही यही लोग तय करेंगे कि पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी कहा लगानी है।डीएम मोनिका रानी ने बताया कि हम लोग मेलारामनगरिया को मिनी कुंभ की भांति सभी कार्यक्रमो का आयोजन करा रहे है।वही किसी भी साधु संत या कल्पवासी को परेशानी नही होने दी जायेगी।
(रिपोेर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)