लखनऊ: बस यात्री कृपया ध्यान दें ! अब ‘चलो एप’ दिखाएगा सटीक लोकेशन

0 33

लखनऊ–लखनऊ के लिये चलो ऍप को कल शहर की माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लॉन्च किया। इसकी परिकल्पना अर्बन मास ट्रांज़िट कंपनी लिमिटेड (यूएमटीसी) और लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) के नेतृत्व में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड (एलसीटीएसएल) के साथ की गई है।

चलो, एक निशुल्क मोबाइल ऍप है, जो सार्वजनिक परिवहन में क्रांति लेकर आया है और दैनिक यात्रा की योजना बनाने में लोगों की सहायता करता है। इस ऍप से लाखों बस यात्रियों का प्रतिदिन 40 मिनट तक समय बचेगा और वह अपने गंतव्य के लिये सबसे सस्ते यात्रा विकल्प ढूंढकर पैसे भी बचा सकेंगे।

 होंगे ये लाभ:

– अपनी बस के आगमन का समय पता लगाना, ताकि उसी के अनुसार बस स्टाॅप पर पहुँचें

– मैप पर अपनी बस की लाइव जीपीएस स्थिति को ट्रैक करना

Related News
1 of 1,456

– सबसे सस्ते और सबसे तेज यात्रा विकल्प खोजना, जिसमें उनके गंतव्य के लिये बस के सारे मार्ग होंगे

– एक मल्टी-मॉडल ट्रिप प्लानर की सहायता से डोर-टू-डोर ट्रिप की योजना

– इमरजेंसी एसओएस के ज़रिए दोस्तों एवं परिवार के साथ लाइव ट्रिप शेयरिंग जैसी खूबियों के साथ सुरक्षापूर्वक यात्रा

– सबसे नजदीकी बस स्टाॅप को लोकेट करना

चलो ऍप को लॉन्च कर लखनऊ यूपी का पहला शहर बन गया है, जहां यात्रियों को परिवहन का स्मार्ट विकल्प दिया जा रहा है, जो दुनिया के प्रमुख शहरों के अनुसार है। चलो ऍप  से न केवल बस यात्रियों का मूल्यवान समय बचेगा, बल्कि सार्वजनिक परिवहन के उपयोग से यातायात सघनता, कार्बन उत्सर्जन, बस अड्डों पर भीड़-भाड़ भी कम होगी, जो कि लखनऊ जैसे शहर के लिये बड़ी चुनौतियाँ हैं।

लखनऊ के बस यात्री गूगल प्ले स्टोर से चलो ऍप  को निःशुल्क डाउनलोड कर फौरन इसका अनुभव ले सकते हैं। इसे प्रौद्योगिकी-आधारित परिवहन समाधान कंपनी ज़ाॅपहॉप टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने डेवलप किया है, । यह ऍप खासतौर से उन यात्रियों के लिये बनाया गया है, जो बस, रेलगाड़ी और सार्वजनिक परिवहन के अन्य रूपों पर निर्भर रहते हैं। इससे यूज़र एक मैप पर अपनी बस की लाइव ट्रैकिंग कर सकते हैं, अपने बस स्टाॅप पर बस के आगमन का समय जान सकते हैं और एक मल्टी-मॉडल ट्रिप प्लानर की सहायता से डोर-टू-डोर यात्रा की योजना बना सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...