एयरगन से राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार ,सूचना के बाद भी नही पहुंचे अधिकारी
फर्रुखाबाद–थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव में एयरगन से राष्टीय पक्षी मोर का शिकार किया गया।घटना की सूचना के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा ।तड़पने के बाद मोर की मौत हो गयी ।
मामला थाना क्षेत्र के गांव कंधरापुर का जहां पर किसी ने एयरगन से मोर का शिकार किया लेकिन मोर उड़कर राहुल कटियार के ट्यूबवेल की छत पर गिरा जाकर और तड़पने लगा लोगो ने मोर मारने की जानकारी होने पर घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। उसके बाद ग्राम प्रधान सुनील राठौर ने वन विभाग से लेकर सभी अधिकारियों को फोन पर दी।लेकिन जिले के अधिकारियों के पास राष्टीय पक्षी की हत्या के मामले में घटना स्थल पर पहुंचने की जहमत नही उठाई है।
जिले में एक वर्ष में राष्टीय पक्षी की हत्या करने की चौथी घटना है।लेकिन किसी भी घटना में वन विभाग द्वारा किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही कराया। साथ में ही उनकी मानसिकता सभी के सामने उजागर भी हो गई है क्योंकि जिस कर्मचारी को देश की धरोहर की चिंता नही उसको देश की चिंता क्या होगी।सूत्रों की माने तो वह विभाग के अधिकारियों को लकड़ी कटान की सूचना पर अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंच जाते है।वही मोर की हत्या की सूचना के चार घण्टे बाद भी घटना स्थल पर नही पहुंचे थे।वही स्थानियो लोगो मे इस घटना से आक्रोश ब्याप्त है।साथ ही साथ इस मोर की हत्या के मामले पर जिले का कोई आलाधिकारी बोलने को तैयार नही है।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )