बाराबंकीःमछली पकड़ने के दौरान तालाब में मिला प्राचीनकाल का खजाना
बाराबंकी — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तालाब में मछली पकड़ने के दौरान ग्रामीणों के हाथ प्राचीनकाल के सिक्कों से भरा एक घटा लगा.
इस घडे को जब बाहर निकालकर खोला गया तो उसमें सोने-चांदी के सिक्के सहित जेवरात निकले. इसके बाद मौके पर काफी ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसील और पुलिस की टीम ने खजाने को अपने कब्जे में ले लिया. अब इस खजाने की जांच पुरातत्व विभाग से कराई जाएगी.
दरअसल मामला थाना घुँघटेर क्षेत्र का हैं फिलहाल इस पूरे मामले पर पुरातत्व के अधिकारी ही बता पाएंगे की ये सिक्के कितने पुराने और किस जमाने के है पुलिस विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे है.इससे पहले खजाना निकालने की खबरे देखते ही देखते पूरे गांव में आग की तरह फैल.जिसके बाद मौके पर लोगों की भरी भीड़ जमा हो गई.
(रिपोर्ट-सतीश कश्यप,बाराबंकी)