‘पद्मावती’के विरोध में उतरी करणी सेना,कहा रिलीज हुई तो काट देंगे दीपिका की नाक
लखनऊ — उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती के रिलीज़ होने को लेकर माहौल गरमता ही जा रहा है.जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही वैसे-वैसे इसका विरोध बढ़ता ही जा रहा है.वही पद्मावती के विरोध में करणी सेना ने आज एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि फिल्म रिलीज हुई तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काट देंगे.इसके अलावा करणी सेना ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर एक दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
दरअसल करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में धमकी देते हुए कहा कि, “हमें उत्तेजित करने की कोशिश न की जाए. हम दीपिका की नाक काट देंगे.”वहीं लोकेंद्र ने कहा, “संजय लीला भंसाली ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ करके फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें ऐसी फिल्मों को बनाने के लिए दुबई से पैसा मिलता है. हम किसी भी हालत में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे. हमारा इम्तिहान नहीं लिया जाए.”
इसके अलावा करणी सेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फिल्म पद्मावती में इतिहास को कथित रूप से तोड़ मरोड़कर पेश करने के प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की है. वही करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र कल्वी ने कहा कि समय रहते विवादित अंशों को फिल्म से नहीं हटाया गया तो एक दिसम्बर को देशव्यापी बंद रखा जाएगा.
वही सूबे में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए योगी सरकार ने हाथ खड़े कर दिये है और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी कर कहा है कि 1 दिसम्बर को फिल्म रिलीज़ होने से शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है.क्योंकि उसी दिन प्रदेश में निकाय चुनाव की मतगणना और बारावफात का त्यौहार है.