बॉक्स ऑफिस पर उरी का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ जारी,कमाए इतने करोड़

0 48

मनोरंजन डेस्क — पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘उरी’ का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ लगातार जारी  है. कई बार फिल्मों की ओपनिंग तो बम्पर होती है लेकिन उसके बाद हर दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऐसे गिरता जाता है जैसे सर्दियों में पारा.

लेकिन विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का जलवा कुछ ऐसा है कि सर्दी के मौसम में भी फिल्म का कलेक्शन गर्माहट बनाए हुए है. जहां फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन 50 करोड़ का आंकड़ा दर्ज किया है वहीं 6वें दिन भी कलेक्शन जोरदार रहा. 

Related News
1 of 282

कहना गलत नहीं होगा कि विक्की कौशल के फौजी अवतार ने देखने वालों का ऐसा दिल जीता कि फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही. पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने लगातार अपना सिक्का जमाए रखा रखा है. असल घटना पर बनी यह फिल्म दर्शकों को खासी पसंद आ रही है.

जहां पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 8.20 करोड़ से ओपनिंग की थी तो वहीं पहले ही वीकेंड में फिल्म ने जोरदार कमाई के आंकड़े हासिल किए थे. शनिवार को फिल्म ने 12.43 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 10.51 करोड़, मंगलवार को 9.57 करोड़ रुपए की कमाई करके कुछ 55.81 करोड़ का सुनहरा आंकड़ा छुआ था. 

वहीं फिल्म ने बुधवार को 7.73 करोड़ की कमाई करके कुल 63.53 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने ओपनिंग के दिन से अब तक हर दिन अपनी कमाई के आंकड़ों में गिरावट नहीं देखी. इस लिहाज से देखा जाए तो इस फिल्म को 100 करोड़ कमाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. 

डायरेक्टर आदित्‍य धर की फिल्म ‘उरी’ में विक्की कौशल के अलावा मोहित रैना, यामी गौतम, परेश रावल, कृति कुल्‍हारी, स्‍वरूप संपत और रजित कपूर मुख्य किरदार में हैं.बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर के उरी में साल 2016 में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस हमले का बदला लेने के लिए हमारे देश की सीमा की रक्षा करने वाले जाबांज सैनिकों ने सर्जिकल स्‍ट्राइक किया था, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...