कुंभ मेले के चलते पड़ोसी जिलों में बढ़ी सुरक्षा,प्रतापगढ़ पूरी तरह पैरामिलेट्री के कब्जे में

0 14

प्रतापगढ़ — कुंभ मेले को लेकर प्रतापगढ़ भी पूरी तरह एलर्ट है। पड़ोसी जिला होने के चलते जिले में भी दो कम्पनी पैरामिलेट्री तैनात है। गुरुवार को एहतियातन पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ शहर में किया फ्लैग मार्च। वाहनों की चेकिंग के साथ ही सघन ली गई तलाशी भी ली गई।

Related News
1 of 1,456

वहीं  अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र की अगुआई में सैकड़ो पुलिस कर्मियो और बीएसफ के साथ निकाला गया मार्च। पूरे शहर में सुबह से हर सड़क पर पुलिस और बीएसएफ के जवानों के मार्च को देख राहगीर कौतूहल से निहारते रहे। 

बता दें कि प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेले के मद्देनजर पड़ोसी जनपदों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर आईटीबीपी और बीएसएफ की दो कम्पनिया जिले तैनात की गई है। बारह जगहों पर डायवर्जन बनाया गया है जो पूरी तरह पैरामिलेट्री के कब्जे में है तो वही प्रयागराज में वाहनों का दबाव बढ़ने पर वाहनों को जिले में रोकने की खातिर छह जगहों पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था की गई है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...