एटाःराष्ट्रीय पक्षी मोर सहित 400 पक्षियों की मौत से मचा हड़कंप

0 24

एटा — यूपी के एटा जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नयागॉंव थाना क्षेत्र के ढकपुरा गांव में किसान द्वारा खेत में लगाये गये जहरीले कीटनाशक से सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गई।

मृतकों में राष्ट्रीय पंछी मोर, कबूतर, तोता समेत करीब आधा दर्जन प्रजातियों के 400 से ज्यादा पंछी बाजरे में मिलाकर रखे गये जहरीले कीटनाशक को खाते में ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। 

Related News
1 of 1,456

बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों में सैकड़ों पंछियों की मौत की वजह किसान द्धारा आलू की खुदाई के बाद अपनी गेंहू की फसल को पंछियों से बचाने की खातिर बाजरे में जहरीला कीटनाशक मिलाकर रख दिया गया था। सैकड़ों की तादात में आधा दर्जन प्रजातियों के पंछियों को खेत में मरे पड़े देखते ही ग्रामीणों ने प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दी लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मामले में तत्परता नहीं दिखाई।

जबकि भारी तादात में पंछियों की मौत के मामले में प्रशासन के आला अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करना उनकी उदासीनता को ही दर्शाता है। वहीं जहरीले कीटनाशक की चपेट में आने से आधा दर्जन राष्ट्रीय पंछी मोर भी शामिल है जिनमें से एक मोर को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर उसको बचा लिया। बड़ी तादात में पंछियों की मौत को लेकर गॉंव में किसानों में अफरा-तफरी मची हुयी है।

(रिपोर्ट-आरबी द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...