15 दिन तक बन्द रहेगी एशिया की सबसे छोटी रेल लाइन,नहीं चलेगी शटल ट्रेन

0 106

जालौन–एशिया की सबसे छोटी रेल लाइन 15 दिन तक बन्द रहेगी। जिसके कारण 16 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक शटल ट्रेन नहीं चलेगी। 

Related News
1 of 1,456

अब रेल यात्रियों को एट स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें अब वैकल्पिक साधनों से एट तक जाना होगा क्योंकि 16 से 30 जनवरी तक कोंच-एट शटल ट्रेन बंद रहेगी। बंद रहने का कारण एट स्टेशन पर कानपुर-झांसी रेल ट्रैक का दोहरीकरण होना बताया गया है।दूरगामी रेलगाड़ियों से मिलान के लिए कोंच-एट रेलवे स्टेशनों के बीच तीन डिब्बे की शटल ट्रेन चलती है जो एट कोंच के बीच पांच दफा अप डाउन करती है। अब अगले पंद्रह दिनों तक उक्त शटल को रेल प्रशासन ने बंद रखने का फैसला लिया है। शटल के बंद होने का कारण एट स्टेशन पर डबल लाइन का निर्माण होना बताया गया है। गौरतलब है कि झांसी-कानपुर रेल ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। 

काम होते होते अब यह निर्माण कार्य एट स्टेशन तक आ पहुंचा है जिसके चलते शटल ट्रेन को बंद रखना जरूरी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक 16 से 30 जनवरी तक शटल बंद रखे जाने की सूचना रेलवे स्टेशन पर पहुंचा दी गयी है। फिलहाल की स्थिति में शटल महज पखवाड़े भर के लिए ही बंद किया गया है लेकिन यदि कार्य पूरा होने में वक्त और लगता है तो इसकी बंदी की मियाद बढ़ाई जा सकती है। एट स्टेशन पर जिस जगह शटल का क्रॉस ओवर बना है वहीं पर रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। पहले क्रॉस ओवर को हटाया जाएगा उसके बाद ही दोहरीकरण संभव हो सकेगा। 

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...