आवारा जानवर चर गये हरी मटर की पूरी फसल, सदमे से किसान की मौत

0 20

जालौन–यूपी में इस समय आवारा जानवरों से किसान बेहद परेशान हैं। सरकार के आदेशों के बावजूद जब प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो किसानों ने खुद ही इस समस्या से निपटने का बीड़ा उठा रखा है। 

Related News
1 of 1,456

इसी दौरान एक सनसनीखेज खबर जिला जालौन से सामने आ रही है। यहां आवारा जानवरों से परेशान किसान की सदमे से मौत हो गयी। दरअसल एटा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदोई गूजर गांव में एक किसान ने ढाई बीघा जमीन में हरी मटर की फसल लगा रखी थी। जब जी तोड़ मेहनत के बाद फसल तैयार होकर खड़ी हुयी तो आवारा जानवरों ने उस पर धावा बोल दिया और किसान की पूरी फसल चर गए। 

बता दें कि किसान बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और इसी ढाई बीघा जमीन से परिवार गुजरा बसर कर रहा था। किसान की मौत के बाद आलाधिकारियों को भी सूचित किया गया लेकिन एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाने तक की जहमत नहीं उठायी। 

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक , जालौन ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...