लखनऊ: नशेड़ी ड्राइवर के हाथों में स्कूल वैन का स्टेयरिंग देख चौकी इंचार्ज ने किया गिरफ्तार
लखनऊ–राजधानी में स्कूल जाने वाले नौनिहालों की सुरक्षा अब भगवान भरोसे ही है। यहां स्कूली वाहन चालकों की लापरवाही से बच्चों की जान जोखिम में रहती है।
ताज़ा मामला हजरतगंज स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल का है , जहाँ विद्यालय के वैन चालक की लापरवाही सामने आयी है। ‘डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव’ के सरकार के मुहिम को अनदेखा कर वैन चालक शराब के नशे में धुत होकर बच्चों से भरी गाडी चला रहा था। तभी गस्त के दौरान शक होने पर नरही चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने वैन चालक को नशे में देख लिया और एहतियातन तुरंत ही उसे रोककर गिरफ्तार कर लिया। देखना वाली बात ये है कि बच्चों के मामले में जानलेवा लापरवाही बरतने वाले ड्राइवर और स्कूल प्रशासन के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।