बाबा ‘केदारनाथ’ ने चमकाई सुशांत की किस्मत, एक साथ ऑफर की गईं 12 फ‍िल्‍में

0 26

मनोरंजन डेस्क — फिल्म केदारनाथ की सफलता के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की किस्मत मानों चमक से गई है।उनके सितारे इन दिनों आसमान छू रहे है।

Related News
1 of 284

दरअसल सुशांत इन दिनों अपनी फ‍िल्‍म सोनचिड़िया को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें वह चंबल के बागी के रोल में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 8 फरवरी को रिलीज हो रही है।

वहीं केदारनाथ फ‍िल्‍म की सक्‍सेस के बाद सुशांत सिंह राजपूत का नाम टॉप पर आ गया है। सुशांत को एक साथ 12 फ‍िल्‍में ऑफर की गई हैं। इस बात का खुलासा खुद सुशांत सिंह राजपूत ने किया है। सुशांत ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍हें 12 फ‍िल्‍म मेकर्स ने अप्रोच किया है। फ‍िलहाल उनके पास किजी और मैनी और छीछोरे जैसी फिल्में हैं।

इससे पहले फिल्म केदारनाथ बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अच्‍छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं।फ‍िल्‍म की कहानी चार धामों में एक केदारनाथ धाम की पृष्ठभूमि पर रची गई है। यह एक प्रेम कहानी है जहां प्यार और धर्म, जुनून और आध्यात्मिकता का मिलन होता है।इसके अलावा फिल्म में केदारनाथ की आपदा की दास्‍तां भी दिखाई गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...