कुंभ नगरी पहुंच CM योगी ने खोला अकबर के किले में बंद अक्षयवट का द्वार

0 13

प्रयागराज– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की सुबह ही कुंभ नगरी पहुंचे। यहां कई निर्माण तथा पुनरुद्धार कार्य के समापन के बाद उसे गुरुवार से ही जनता के लिये खोला जा रहा है। 

Related News
1 of 1,456

चूंकि कुंभ मेला शुरू होने में बस चंद दिन शेष हैं ऐसे में सीएम योगी की यह आखिरी समीक्षा भी मानी जा रही है। फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुसरो बाग में पुनरुद्धार कार्यों का लोकार्पण करने के बाद कहा कि इस बार जो भी प्रयागराज के कुंभ में आएगा। यहां के अविस्मरणीय पलों को आजीवन याद रखेगा। कुंभ मेला को पूरा विश्व देखने को आतुर है। आदित्यनाथ ने अकबर का किला स्थित मूल अक्षयवट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अक्षयवट का द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। सीएम ने यहां सरस्वती कूप में स्थापित सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की।

इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेट प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी थे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...