राजा भैया के बेहद करीबी पर लगा नाबालिग से रेप के बाद हत्या का आरोप

0 25

प्रतापगढ़–सूबे के बाहुबलियों में शुमार राजा भइया कभी खुद तो कभी अपने समर्थकों के कारनामो के चलते सुर्ख़ियो में बने रहे है। एक बार फिर राजा भइया के बेहद करीबी बिहार ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव की कारगुजारियों के चलते राजा भइया खबरों में है। 

Related News
1 of 792

मामला बाघराय कोतवाली के करैनी गांव का है। जहा की रहने वाली रानी मौर्य ने ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव समेत चार लोगों पर अपनी नाबलिक बेटी जो कक्षा ग्यारह की छत्रा है और दो माह से गायब है को अगवा कर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है। बेबस मां अपनी नाबालिग बेटी को ढूढ़ने की फरियाद लेकर आलाधिकारियों की चौखट पर भटक रही है। लेकिन आरोपियो के रसूख के चलते उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नही। 

राजा भइया समर्थित प्रमुख अनुभव यादव के रसूख के आगे बेबस बाघराय पुलिस ने बड़ा खेल किया  है । पीड़ित मा का आरोप है कि पुलिस ने सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि उसने चार लोगों को आरोपी बनाते हुए तहरीर दी थी लेकिन दो माह बाद थानेदार ने किसी तरह मुकदमा दर्ज भी किया तो तीन लोगो का नाम ही नही शामिल किया। इस बात की शिकायत पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस पर ऑनलाइन दर्ज भी कराई। पीड़िता अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से मांग कर रही है कि मेरी बेटी मुझे चाहिए । 

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...