बुलंदशहर हिंसा का एक और मुख्य आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने एक और मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले में पुलिस ने अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि अभी भी करीब 51 आरोपी फरार चल रहे हैं.
बता दें कि शिखर अग्रवाल भाजपा युवा मोर्चा का स्याना नगर अध्यक्ष है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे बुधवार देर रात को हापुड़ से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. शिखर अग्रवाल ने एक दिन पहले ही अपना वीडियो जारी कर पुलिस को धमकी दी थी.
शिखर अग्रवाल स्याना- चिंगरावठी बवाल में नामजद मुख्य आरोपियों में से एक है. शिखर को पुलिस ने देर रात हापुड़ से किया गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसआईटी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी को आज कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.
गौरतबल है कि इससे पहले सोमवार को पुलिस ने पवन कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. इस घटना में अन्य 51 फरार आरोपियों की तलाश में एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है.
ज्ञात हो कि बीते 3 दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना में गोकशी को लेकर हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित कुमार नाम के एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में 27 नामजद और 50- 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.