आवारा पशुओं को घेरकर किसानों ने विधायक जी के अहाते में छोड़ा !

0 21

हापुड़– उत्तर प्रदेश में इस समय आवारा पशुओं के तांडव से किसान परेशान हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 10 जनवरी तक बेसहारा एवं आवारा पशुओं को गो-संरक्षण केन्द्रों में पहुंचा दिया जाए ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिले।

Related News
1 of 1,456

इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में गांव वझीलपुर के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं के प्रकोप से परेशान होकर मंगलवार को अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों पशुओं को पकड़कर किठौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतवीर त्यागी के अहाते में छोड़ दिया। सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर, जल्द राहत नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि खेती करना मुश्किल हो रहा है। गेहूं, चारा आदि फसलों को यह पशु चट कर रहे हैं। कई ग्रामीणों को टक्कर मारकर भी घायल कर चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार इनसे राहत दिलाने की मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

सदर विधायक ने भी इस संबंध में राहत दिलाने का प्रयास नहीं किया है। इसके विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने एकत्र होकर अभियान चलाया और दर्जनोंं आवारा पशुओं को पकड़ कर किठोर विधायक सतवीर त्यागी के घेर में छोड़ दिया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...