अन्ना मवेशियों ने किसानों का चैन छीना !

0 8

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में अन्ना मवेशियों ने किसानों का चैन छीन लिया है। मवेशी किसानों के अरमानो को अपने पैरों तले रौंद रहे हैं। भले ही सूबे के मुखिया अन्ना मवेशियों को पकड़वाने का फरमान जारी कर चुके हों पर ग्रामीण क्षेत्रों में अन्ना मवेशियों के पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। 

Related News
1 of 1,456

जिले में किसानों की करीब 15 फीसदी फसल पर अन्ना मवेशी चोट कर रहे हैं। सर्द रातों में किसान खुले आसमान के नीचे फसलों की रखवाली करने को जाग रहे हैं। तारबंदी और रखवाली के बाद भी अन्ना मवेशी किसानों की फसलों पर तांडव कर रहे हैं। जिले का अन्नदाता अन्ना मवेशियो से जूझ रहा है। दिन के उजाले में मवेशी फसलों को चट कर रहे हैं और रौंद भी रहे हैं। जिले मे आवारा जानवरों का पूरी तरह आतंक हो चुका है। मवेशी हर रोज दिन और रात में किसानों को बड़ी चोट पहुंचा रहे हैं। जानकारों और किसानों की माने तो जिले में अन्ना मवेशियों ने किसानों को 20 से 25 लाख की चपत लगाई है। हर रोज 15 फीसदी से अधिक फसल को अन्ना मवेशी खराब कर रहे हैं। ग्रामीणो का कहना है कि अन्ना मवेशियों ने आतंक मचा रखा है। रात में भी फसल की रखवाली करने के लिए खेतों पर जाना पड़ रहा है। एक तो पहले से ही फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है और अन्ना मवेशी अब फसल को खराब कर रहे हैं।

इससे अजीज आ चुके किसान बेसहारा मवेशियों से खासे परेशान हैं। खेतों में खड़ी फसलों को यह मवेशी बर्बाद कर रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने आसपास खेतों में घूम रहे दो दर्जन से अधिक मवेशियों को पकड़कर थाना मेरापुर के ग्राम नगला मना स्थित प्राथमिक विद्यालय में बंद कर मेन गेट पर दूसरा ताला लगा दिया। 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...