कानपुर: प्रबंधक की प्रताड़ना के बाद छात्र ने खाया जहर, हालत गंभीर
कानपुर–कानपुर के शिक्षा के मंदिरों में छात्रों के साथ हिंसा और प्रताड़ना की घटनाये थमने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला है शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली इलाके में स्थित एसबी स्कूल का; जहा शिक्षक की प्रताड़ना से ऊबकर 10वी के छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद छात्र की हालत बिगड़ गयी।
शहर के जरौली इलाके में रहने वाले दीपक भट्ट जो प्राइवेट नौकरी करते है जिनका बेटा सूरज भट्ट के बी पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल में 10वी क्लास का छात्र है। सूरज के मुताबिक स्कूल प्रबंधक आर एस कटिहार और शिक्षक एम के कटिहार पिछले लंबे समय से उसपर जबरन कोचिंग पढ़ने का दबाव बना रहे थे और न पढ़ने पर फेल करने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद हाफ एयरली परीक्षा में करने की भी बात छात्रों से बोल रहे थे जिसके बाद उसने फेल होने के डर से जहरीला पदार्थ खा लिया।
उसकी हालत बिगड़ने लगी।हालात बिगड़ता देख उसके परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ उसका उपचार चल रहा है। वही सूरज की माँ सोनी ने स्कूल के शिक्षक और प्रबंधक को जिमेवार ठहराया और पुलिस कार्यवाही की मांग की।
(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा,कानपुर )