फर्रुखाबाद:मजदूरों ने दी चेतावनी, छपाई कारखाने चालू न हुए तो करेंगे आत्मदाह

0 13

फर्रुखाबाद–देश मे अपनी छपाई की छाप छोड़ने वाले शहर में कुम्भ मेला को देखते हुए 200 कारखाने बन्द करा दिए गए है जिसके चलते हर कारखाने में 20 से लेकर 50 मजदूर काम करते थे।

Related News
1 of 1,456

कारखाने बन्द होने से उन मजदूरों के परिवारों के सामने खाने पीने की समस्या पैदा होने लगी है जिसका कारण यह है रोज कमाने खाने वाले आदमी का रोजगार बन्द हो गया है जिससे उसका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है । जिसके चलते आज छपाई करने वाले मजदूरों और ठेकेदारों ने साथ मिलकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।दूसरी तरफ कारखाने बन्द होने चाय की दुकान चलाने वाले का भी धंधा बन्द होता नजर आ रहा है क्योंकि उन चाय की दुकानों पर मजदूर छपाई के दौरान समय निकालकर चाय पीते थे।जिससे उस दुकानदार की आमदनी होती थी।वही मजदूरों की मजबूरी पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए सपा के स्थानीय नेता ने उनके सामने यह घोषणा कर डाली यदि कारखाने चालू नही कराये गए तो वह सवसे पहले आमरण अनशन शुरू करेंगे। उसके बाद अगर मांगे नहीं मानी गयी तो आत्मदाह करेंगे ।धरने के दौरान सर्वोदय मण्डल के नेता एडवोकेट लक्ष्मण सिंह भी पहुंचे उन्होंने कहा कि जो गंगा को मानते है वही गंगा को सबसे ज्यादा गन्दा करते है।

वही सूत्रों की माने छपाई कर्मचारियों के इस प्रदर्शन में कारखाना मालिकों की साजिश बताई जा रही है जिससे जिला प्रसाशन कारखानों को चालू करा दे।अब देखना यह होगा कि जिला प्रसाशन पर मजदूरों की भुखमरी का क्या असर होता है। क्या उनके भरण पोषण का कोई अस्थाई इंतजाम करता है या नही।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...